बदायूँ शिखर
कासगंज: उपनिदेषक कृषि एम0पी0सिंह द्वारा सूचित किया गया है कि शासन द्वारा कृषि यंत्रों के क्रय पर अनु0जाति/अनु0जनजाति, लघु व सीमांत कृषक एवं महिला कृषकों को 50 प्रतिषत एवं अन्य कृषकों को 40 प्रतिषत अनुदान अनुमन्य किया गया है।
मानव चलित, पषुचालित एवं शक्तिचालित कृषि यंत्र जैसे ड्रीम सीडर, स्प्रेयर, ईको फ्रेंडली लाइट ट्रैप, लेजर लैण्ड लेवलर, हैरो, मल्टीक्रोप थ्रेसर, पावर चैप कटर, रोटा वेटर, पावर स्प्रेयर, ट्रेक्टर, मिनी राइस/दाल/आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, कम्बाइन हारबेस्टर सहित अन्य अनेकों कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है। इच्छुक कृषक विभागीय वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट यूपीएग्रीकल्चर डाॅट काॅम पर आॅनलाइन पंजीकरण के बाद लिंक से कृषि यंत्र पर अनुदान हेतु टोकिन निकालें। कृषकों को डीबीटी के माध्यम से अनुदान का लाभ दिया जायेगा। वीआईएस या आईएसआई गुणवत्ता मार्क प्राप्त कृषि यंत्रों पर ही अनुदान देय होगा। अधिक जानकारी के लिये उप कृषि निदेषक कार्यालय कासगंज से संपर्क कर सकते हैं।
