कासगंज। केनरा बैंक द्वारा शनिवार को जिला उद्योग केंद्र, स्माइलपुर रोड, कासगंज में मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले ऋण के लिए विशेष मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारम्भ करते हुए केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय एटा के अध्यक्ष श्री सूरज जयसवाल जी ने सभी व्यक्तियों को मुद्रा ऋण की पूर्ण जानकारी तथा इसके महत्त्व को बताया।
उपायुक्त उद्योग कासगन्ज श्री प्रेमकान्त जी ने उद्योगों को स्थापित करने हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।
एल डी एम महेश प्रकाश ने ऋण लेने में आने वाली दिक्कतों तथा उनके समाधान के बारे मे लोगों को जानकारी दी।
इस मेले मे 36 लोगों ने ऋण हेतु आवेदन किया है। इन सबको केनरा बैंक इनके मोबाइल पर संपर्क कर प्राथमिकता के आधार पर योजनानुसार ऋण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री एच् डी अग्रवाल, वित्तीय सलाहकार, बरुन कुमार अधिकारी, दिवाकर शर्मा सलाहकार तथा प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
