बदायूं शिखर

कासगंज

कासगंज: 15 जून 2020 को प्राप्त कोरोना कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार श्री दिनेष चैहान शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को कोरोना पाॅजेटिव पाया गया है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि उक्त शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक गंजडुण्डवारा के संपर्क में 08 जून 2020 या उसके बाद में जो भी व्यक्ति आये हैं, वे तत्काल स्वयं होम क्वारेन्टाइन हो जायें तथा स्वयं को एवं अपने परिवार व समाज की सुरक्षा हेतु तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष संख्या 05744-272027 या 272028 अथवा मोबा0 नं0 9528972258 पर संपर्क करें। जिला चिकित्सालय के नियंत्रण कक्ष संख्या 8445154808 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *