कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में आज के0ए0पी0जी0 कॉलेज कासंगज में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ‘‘ पंच प्रण भारत का दृष्टिकोण /2047 अमृत काल के युग में’’ का मंत्र दिया था। उसी संदेश को आगे बढ़ाते हुये नेहरू युवा केन्द्र कासगंत/एटा द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उददेश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना जाग्रत करना है और इस अवसर पर युवा काव्य लेखन, युवा कलाकार चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्कृतिक (समूह) की प्रतियोंगितायें आयोजित की जा रही है उन सभी की मुख्य थीम देश भक्ति है।
इस अवसर पर जिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला पंचायती राज विभाग तथा सूचना विभाग द्वारा अपने-अपने स्टॉल्स लगाकर लोगों पोषक आहार, साफ-सफाई तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी।
———–