कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला नगरीय विकास अभिकरण-डूडा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि शासन द्वारा आगामी 45 दिवसों में जनपद कासगंज के नगरीय निकायों में योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम ऋण वितरण, ऋण प्राप्त समस्त वेण्डर्स का क्यूआर कोड, इन-एक्टिव वेण्डर्स हेतु डिजिटली प्रषिक्षण, क्लोज प्रथम ऋण के सापेक्ष द्वितीय ऋण वितरण किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिषासी अधिकारियों, प्रबन्धक लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त बैकर्स को निर्देष दिये कि नगरीय निकायों में योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम ऋण वितरण, ऋण प्राप्त समस्त वेण्डर्स का क्यूआर कोड, इन-एक्टिव वेण्डर्स हेतु डिजिटली प्रषिक्षण, क्लोज प्रथम ऋण के सापेक्ष द्वितीय ऋण स्वीकृत कराकर वितरण कराना सुनिष्चित करें। जिससे योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति हो सके। कैम्पों के आयोजन में सोषल डिस्टेन्सिग एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाये। जिससे भारत सरकार एवं शासन की अपेक्षानुसार अधिक से अधिक वेण्डर्स को लाभान्वित करते हुये लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपरजिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल, एलडीएम एवं समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों के ईओ व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
