जिला अस्पताल समेत तीन ब्लॉक पर हुआ आयोजन
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व महामारी रोग विशेषज्ञ ने परखी स्वास्थ्य व्यवस्था
कासगंज: कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से बचने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में जिला अस्पताल समेत तीन ब्लॉक पर मॉक ड्रिल किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का निरिक्षण किया । इसमें स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने अपनी निगरानी में मरीजों को भर्ती करने के तरीकों की जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यूरोपियों देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत गंजडुण्डवारा, सहावर, सोरों व जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल पूर्वअभ्यास किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा कोविड मरीजों को अस्पताल लाने से लेकर उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने तक की प्रक्रिया को परखा गया ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने कहा कोरोना संक्रमण की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में जिले में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे | जिससे लोगों की मौत भी हुई | उन्होंने कहा देश में अधिकांश मौत स्वास्थ्य सेवा, ऑक्सीजन, बेड, दवाइयां व इंजेक्शन की कमी की बजह से हुई थी | लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए शासन ने स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सालयों में ऑक्सीजन व्यवस्था, उपलब्ध बेड, वार्ड, दवाएं, एंबुलेंस, चिकित्सकों की उपलब्धता, इलाज की तैयारियां, मरीज के भर्ती कराने की व्यवस्थाओं के साथ मरीज को अस्पताल लाने से इलाज मिलने तक लगने वाले समय तक की रिहर्सल किया गया।