45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवायें

सभी लोग मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंस व नियमों का पालन करें

कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद कासगंज में अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने एवं कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के समस्त वार्डों में गठित निगरानी समितियों को पूर्ण रूप से सक्रिय किया जाये। सामुदायिक निगरानी से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। सभी लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, स्वच्छता तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिये निरंतर जागरूक किया जाये। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और बुजुर्गों को सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क टीका लगवाने के लिये अवश्य प्रेरित किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही युवक मंगलदल और गांव के चैकीदारों को भी निगरानी समितियों में शामिल किया जाये। नगरीय क्षेत्रों में सिविल डिफेंस और स्वैच्छिक संगठनों को भी निगरानी समितियों में सम्मिलित कर जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाये। ऐसे व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखी जाये जिनमें कोविड 19 के लक्षण हों। किसी भी व्यक्ति के संक्रमित मिलने पर उसके परिवार व उससे सम्बन्धित व्यक्तियों की जांच अवश्य कराई जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। वर्तमान में अन्य प्रांतों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर कड़ी नजर रखकर जांच कराई जा रही है। लक्षण मिलने पर उन्हें तत्काल क्वारेंटाइन कराया जाये। अगर कोई व्यक्ति क्वारेन्टाइन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्व तत्काल महामारी अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान निगरानी समितियों की गतिविधियों को भी चैक करें। निगरानी समितियां अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें। ऐसे लोगों की कोरोना जांच अवश्य कराई जाये। क्वारेन्टाइन हुये लोग अपने घर के अलग कक्ष में रह कर मास्क, गमछे से मुंह ढके रहें। प्रवासी के घर में अन्य व्यक्ति का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगियों तथा बुजुर्गों को क्वारेन्टाइन हुये व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *