बदायूँ शिखर
कासगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने पुनः सूचित किया है कि कोविड-19 के अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज में जिन व्यक्तियों ने कोविड-19 कोरोना वायरस की जांच कराई है। ऐसे व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट हेतु दिये गये सैम्पिल की तिथि से 05 दिन के पष्चात प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय, कासगंज के हेल्प डेस्क मोबा0 नं0 8218608081 अथवा मोबा0 नं0 8218100226 पर संपर्क कर जांच रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
