कासगंज (सू0वि0): जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में कराये जा रहे दो दिवसीय कोविड टीकाकरण को सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिये नोडल, सेक्टर एवं जोनल अधिकारी नामित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोरोना टीकाकरण कराने के लिये कासगंज के मिशन एवं बिड़ला हास्पीटल में डा0 नरेन्द्र कुमार एसीएमओ को नोडल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों में एनएचएम के डी0ए0एम0 विजय कुमार को, सामु0 स्वा0 केन्द्र कासगंज व कलावती नर्सिंग होम में डा0 बीके राजपूत, सामु0स्वा0केन्द्र सहावर व अमांपुर में डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश, सामु0 स्वा0केन्द्र गंजडुण्डवारा व सिढ़पुरा में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुश सिंह तथा सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र पटियाली में एनएचएम के डीसीपीएम के0पी0सिंह को नोडल अधिकारी नामित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि तहसीलदार कासगंज अजय कुमार को मिशन हास्पीटल, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार को बिड़ला हाॅस्पीटल, खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार को सामु0स्वास्थ्य केन्द्र सोरों, जिला विकास अधिकारी एस0एन0श्रीवास्तव को सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र कासगंज, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह यादव को कलावती नर्सिंग होम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुरेश चन्द्र को सामु0 स्वा0 केन्द्र सहावर, डीएसटीओ घासी राम को अमांपुर, खण्ड विकास अधिकारी कमलकांत को सामु0स्वा0केन्द्र गंजडुण्डवारा, खण्ड विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी को सिढ़पुरा तथा खण्ड विकास अधिकारी मनीश वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटियाली का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *