कोरोना महामारी से बचने के लिये टीका अवश्य लगवायें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिये पंजीकरण में जनसामान्य की कठिनाइयों के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को टीकाकरण हेतु काॅमन सर्विस सेन्टर-जन सेवा केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जानलेवा भयंकर कोरोना बीमारी से बचने के लिये अधिक से अधिक व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस प्रसार के चक्र को तोड़ने के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण हेतु नागरिकों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। ग्रामवासियों को पंजीकरण में होने वाली दिक्कतों को देखते हुये जनसेवा केन्द्रों पर पंजीकरण की सुविधा निःशुल्क प्रदान की गई है। इस सम्बन्ध में जिला सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। काॅमन सर्विस सेन्टर पर यह निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्रों के तथा तकनीकी रूप से अनविज्ञ व्यक्ति भी टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण बिना किसी झिझक के करा सकेंगे। इससे कोविड टीकाकरण कार्य में गति आयेगींे। ग्राम वासी इस सुविधा का लाभ उठायें और कोरोना महामारी से स्वयं व अपने परिवार तथा समाज को बचाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में अपना टीकाकरण करायें।
