कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिये जनपद में शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराना हमारी प्राथमिकता है। अब तक 84 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। इसे प्रत्येक दशा में 100 प्रतिशत किया जाना है। ताकि कोविड वायरस से नागरिकों को सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज और डबल डोज लिस्ट अपडेट रखी जाये। निर्माणाधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की अद्यतन फोटो उपलब्ध करायें। आयुष्मान कार्ड की अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धितों के वेतन रोकने तथा 05 आशाओं द्वारा कार्य न करने पर उनकी सेवायें समाप्त करने हेतु पत्र तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी मेहनत और लगन से किया जाये। कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, एसीएमओ डा0 एसपी सिंह, चिकित्साधीक्षक, डीपीएम, डीसीपीएम व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।