कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करें। विेेशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी रैपिड रैस्पोंट टीमों को पूर्ण सक्रिय कर क्षेत्र में टेस्टिंग और कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य में तेजी लायें। जिससे संक्रमितों की पहचान कर उनका समय से उपचार संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम तथा पोर्टल पर कोविड से सम्बन्धित सभी सूचनायें अपडेट रखी जायें। अस्पतालों में समस्त व्यवस्थाओं एवं चिकित्सकीय सुविधाओं को और बेहतर बनायें। अस्पताल में मरीजों के परिजनों को समुचित जानकारी दें। व्यवहार संवेदनशील रखें। शासन, प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण नियंत्रण के नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। निगरानी समितियां पूर्ण सक्रियता से कार्य करें। अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच अवश्य कराई जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना बीमारी को हल्के में न लें। जनसामान्य को भी इस भयंकर बीमारी से बचाव हेतु सतर्कता बरतने, मास्क लगाने, स्वच्छता बनाये रखने तथा सोशल डिस्टेंस के साथ ही कोविड नियमों का पालन करने पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। बचाव ही उपचार है। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और बच्चे घरों से न निकलें। बार बार साबुन से हाथ धोयें और सैनेटाइजर का प्रयोग करें। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से सीधे संपर्क में न आयें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। स्वयं अपने और परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये सतर्कता और सावधानी बरतें। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
