कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोविड-19 और संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा स्वच्छता अभियान के प्रति आम लोगों में जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिये लाउडस्पीकर लगे प्रचार वाहनों को भेजा जा रहा है। आज सोमवार को प्रत्येक विकास खण्ड स्तर से इन प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर गांव गांव के लिये रवाना किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रचार वाहनों से सन्देष प्रसारित कराकर लोगों को सचेत किया जा रहा है कि कोविड-19 के संक्रमण तथा डेंगू , मलेरिया, काॅलरा आदि संचारी रोगों से बचने के लिये गांव गांव स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इस में सभी लोग सहयोग करें। अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें। आवष्यक न होने पर घरों से बाहर न निकलें। अपना मुंह और नाक ढकने में मास्क या अंगोछे का अवष्य प्रयोग करें। लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। भोजन करने से पूर्व तथा शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोयें। शौचालयों का प्रयोग करें। खुले में शौच न करें। बाहर से आने वाले व्यक्ति यदि बीमार हैं, या खांसी बुखार से पीड़ित हैं तो तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान/सचिव, आषा, आंगनबाड़ी को देें। कूड़ा इधर उधर न फेंकें। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास सफाई पर विषेष ध्यान दिया जाये। गन्दे जल की निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान आषा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर घर जाकर मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया एवं कोविड-19 व अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की जानकारी लेकर जनसामान्य को इन रोगों की रोकथाम हेतु जागरूक किया जा रहा है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये फोगिंग कराने, साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्व पेयजल की उपलब्धता तथा व्यवहार परिवर्तन पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। संचारी रोगों के नियंत्रण और मच्छरों से बचाव के लिये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। षहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विषेष साफ-सफाई अभियान जारी है। कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिये जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *