सोरों (कासगंज) : प्राथमिक विद्यालय दतलाना सोरों में कोविड -19 से बचाव हेतु टीकाकरण चल रहा है। जिसमें गाँव दतलाना की निवासी माता जी श्रीमती आधार कुमारी Wlo श्री सोनपाल जिनकी उम्र 90 वर्ष है।
ने टीका लगवा कर गॉव वाले लोगों को प्यार से समझाया कि टीका लगने से कोई परेशानी नहीं होती है वल्कि
टीका हमें महामारी कोविड – 19 से बचायेगा ।
टीकाकरण में ब्लॉक सोरो . की टीम SDM श्रीमती रितु सिरोही, तहसीलदार श्री अजय यादव, डॉक्टर श्री हरीश यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री डॉ अभिषेक यादव के साथ प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं प्रा० अ० श्रीमती सन्तोष उपस्थित रहे । श्रीमती आधार देवी ने कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण कराकर एक मिसाल प्रस्तुत की है जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है ।