जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सहित पूरी टीम को दी बधाई।
कासगंज (सू0वि0): जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में समस्त विकास खण्डों पर बनाये गये मतगणना स्थलों पर कड़ी प्रशासनिक और पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सहित पूरी टीम को इस सफलता पर बधाई दी और आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कोविड-19 की विषम परिस्थितयों के बावजूद आप सभी के द्वारा टीम भावना के साथ की गई कड़ी मेहनत का ही यह परिणाम है। अब हम सबको मिलकर कोविड-19 की चुनौतियों से लड़ना है।
जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में मतगणना को पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष औरं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह, अपर जिलाधिकारी /उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी तथा तैनात समस्त अधिकारियों द्वारा मतगणना व्यवस्थाओं को चाकचैबन्द बनाकर मतगणना कार्मिकों की निरंतर हौसला अफजाई की गई। जिलाधिकारी द्वारा पूरी मतगणना की लगातार सघन माॅनीटरिंग की गई तथा प्रत्येक केन्द्र की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखकर आयोग के नियमों का शतप्रतिशत पालन करने के लिये समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
प्रत्येक मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये। जिनसे मतगणना कार्य की शरू से अंत तक लगातार वीडियोग्राफी कराई गई। सुरक्षा व्यवस्था हेतु बेरीकेटिंग कराकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। सभी मतगणना स्थलों पर मेडीकल हेल्पडेस्क बनाई गई। जहां दवायें और डाक्टर उपलब्ध रहे। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद ही प्रत्याशियों, उनके मतगणना अभिकर्ताओं और मतगणना कार्मिकों को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया। शंाति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पाबन्दी लगा दी गई थी। मतगणना परिणाम की सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से मतगणना स्थलों पर दी गई। मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों, प्रत्याशियों तथा मतगणना एजेंटों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहा। ताकि मतगणना स्थल के बाहर भीड़ न लगने पाये। इस प्रकार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।