कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सभी लोग पूर्ण सतर्कता बरतें, मास्क जरूर लगायें, भीड़ से बचें, जागरूक रहें और अपना टीकाकरण अवश्य करायें। भ्रम में न रहें। कोविड महामारी ने अनगिनत परिवारों के प्रियजनों को उनसे छीना है। आज भी लोग अस्पतालों में स्वस्थ होने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिये निःशुल्क टीकाकरण अनुमन्य कर दिया गया है। जिससे सभी नागरिक इस महामारी से सुरक्षित हो सकें।

जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि सभी व्यक्ति अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अवश्य करायें। टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं है। जिन व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया है उन्हें कोई समस्या नहीं हुई है बल्कि एण्टीबाडी विकसित हुई है। जिलाधिकारी ने समस्त स्वैच्छिक एवं सामाजिक, औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों सहित समस्त गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस भयंकर महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करायें और अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें। जितना अधिक टीकाकरण हो जायेगा उतना ही हम सब इस महामारी से सुरक्षित हो सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *