कासगंज: मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान जी ने विकास भवन स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की उपस्थिति में जनपद की खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक करते हुये उन्होंने जनपद कासगंज में खादी संस्थाओं को पूर्ण सक्रिय कर सेवा भाव से संचालित करने पर बल दिया।
श्री राम गोपाल जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी मंषा है कि रोजगार परक योजनायें पूर्ण रूप से संचालित रहें। सभी खादी संस्थायें पूर्ण सक्रिय रहें और लोगों को रोजगार उपलब्ध करायें। एक भी संस्था बन्द न रहे। बैंकें उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग करें। जो संस्थायें पूर्ण रूप से संचालित रहेंगी उन्हें और भी संसाधन उपलब्ध करायेंगे। उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर पूरा ध्यान दिया जायेगा। हम सेवक हैं, शासक नहीं। हमारा कर्तव्य है कि आपका कार्य करें और आप सभी पूरे मन से संस्थायें चलायें। कच्चे माल की समस्या को दूर किया जायेगा। कोविड-19 के संक्रमण को दूर करने के लिये सभी नियमों का पालन करें। कार्य में स्वच्छता पर विषेष ध्यान दें। खादी संस्थाओं द्वारा मास्क बनाकर वितरित किये जा रहे हैं। यह सराहनीय कार्य है।
उपाध्यक्ष जी ने कहा कि सरकार की मंषा है कि खादी का कारोबार भी हैण्डलूम की तरह चले। अभी सीमित संसाधनों से कार्य किया जा रहा है। आप सबके बीच हमारी अगली बैठक आपकी संस्था पर ही होगी। जहां मौके पर समस्यायें देखकर उनका प्रभावी निराकरण किया जायेगा। कमियों का निदान मिलजुल कर करेंगे। कतिन बुनकरों को भी मदद की जरूरत है। जो संस्थायें नहीं चलेंगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने काम में तेजी लाने के लिये सौर ऊर्जा से चलने वाले चरखे मिलने तथा कच्चे माल की समुचित आपूर्ति का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खादी तथा ग्रामोद्योग इकाइयों के संचालन के लिये बैंकों से पूरा सहयोग दिलाया जायेगा। इस अवसर पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि पावन वषिष्ठ, मनोज पाण्डेय, शाहिद सैफी, मौ0 यूनिस, राजवीर सिंह राना, इरफान, मुस्कान आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिनिधियों द्वारा उपाध्यक्ष जी को वितरित कराने के लिये काफी संख्या में मास्क भेंट किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *