कासगंज: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मेले का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें 55 नये तथा पुराने खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा पीएम0एफएमई0 योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसमें फल सब्जी प्रसंस्करण, अचार, चटनी, मुरब्बा एवं पेय पदार्थ, खाद्यान्न प्रसंस्करण आटा, मैदा, सूजी, खाद्य तेल उद्योग सरसों, सूरजमुखी तेल, मूंगफली तेल, दुग्ध प्रसंस्करण पनीर, खोआ, क्रीम, मक्खन, घी, दही, मट्ठा एवं दूध का पाउडर, ब्रेड, बिकिट, पापे एवं अन्य प्रसंस्करण जैसे मसाला व दाल उद्योग की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस योजना के अंतर्गत प्रसंस्करण इकाइयों को परियोजना लागत का 90 प्रतिशत का ऋण एवं मशीनरी व उपकरणों पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रू0 अनुदान दिया जायेगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में रोजगार की अपार संभावनायें हैं। उद्यमियों से आह्वान किया गया कि योजना की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।
———–
