कासगंज: पीसीएफ के केन्द्र पर गेहूं क्रय न होने पर ए आर सी एस से रोष व्यक्त किया है। मंडी सचिव को निर्देश दिया कि मंडी में किसान का गेहूं आते ही पहले सरकारी क्रय केंद्र पर भेजा जाय । साथ ही मंडी सचिव प्रतिदिन क्रय केंद्र के उपकरणों के ठीक होने की पुष्टि करें । किसी भी दशा में एम एस पी से कम दर गेहूं क्रय न किया जाय । गेहूं निलामी प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी कराया जाय।
किसान का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए ज़िलाधिकारी ने सभी एसडीएम , डीएसओ, जिलाकृषि अधिकारी, सभी कोटेदार व लेखपाल को लगाया गया।