कासगंज: खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग जनपद कासगंज द्वारा तहसील पटियाली के ग्राम बहोरा सिकन्दरपुर वैश्य में विशेष ग्राम जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय प्रकाश द्वारा गंगा किनारे कटरी क्षेत्र में स्थित ग्राम बहोरा सिकन्दरपुर वैश्य के बाजार में, ग्रामीण क्षेत्र के खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं सामान्य उपभोक्ताओं की जागरूकता हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम में विभागीय प्रचार वाहन, बैनर, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से खाद्य कारोबार कर्ताओं और उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि किस प्रकार से खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान करें तथा पैक्ड फूड में लेबिल पर अंकित सूचनायें कैसे पढ़ें और जागरूक बनें। गोष्ठी में विभागीय पैंफलेट्स और बुकलेट का वितरण भी किया गया।

गोष्ठी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के 60 से अधिक खाद्य कारोबार कर्ता तथा उपभोक्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *