*पटियाली।* समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकास खंड पटियाली में खण्ड शिक्षा अधिकारी पटियाली शशि कान्त के निर्देशन में दिव्यांग बच्चों की ब्लॉक स्तरीय बाल मिनी कीड़ा प्रतियोगिता श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुई ।उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ एवं श्री अवधेश पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर बच्चों की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में फूलवती एवं मोनिका ने प्रथम एवं द्वितीय, 50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में सोनम एवं तान्या ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान, 50 मीटर बालक वर्ग में आदित्य कुमार एवं पवन कुमार प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। चम्मच दौड़ में बालिका वर्ग में सोनम, फूलवती, मोनिका ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया चम्मच दौड़ में बालक वर्ग में आदित्य, शनि एवं रजत ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कुर्सी दौड़ में आदित्य कुमार, सनी एवं देव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में बालिका वर्ग विजेता एवं बालक वर्ग उपविजेता रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में सोमवती, फूलवती एवं नैना प्रथम एवं द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन अजय यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ने किया प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष, रतन प्रकाश,अमरदीप आई टी टीचर,गीतम सिंह ,मोहर सिंह, यशवीर सिंह, सत्य प्रकाश पाल, वीरपाल सिंह, सुनील कुमार, हिमांशु कटियार ,कर्मवीर सिंह आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता में संपूर्ण व्यवस्था दुशासन लेखाकार द्वारा की गई है।