जिलाधिकारी ने ब्लाक पटियाली की ग्राम पंचायत थाना दरियावगंज में लगाई जनचौपाल। सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें। विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड पटियाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाना दरियावगंज के ग्राम सचिवालय परिसर मेें जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। गांव का भ्रमण कर कराये गये विकास कार्यों एवं सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। जनचौपाल के दौरान तहसील पटियाली क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित ग्राम बरौना एवं अन्य गांवों में बढ़ते हुये जलस्तर के दृष्टिगत कटान रोकने के लिये बांध बनाने का कार्य शुरू न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देश दिये कि तत्काल मौके पर आज से ही कार्य कराना शुरू करें।
थाना दरियावगंज में बढ़ौला रोड पर सरकारी खाद के गड्ढों की आरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर निरंतर निर्माण कार्य करने तथा लेखपाल को धमकी देने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम को मौके पर भेजकर दोषियों को पकड़ने व अवैध कब्जा तत्काल हटवाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा गांव में लेखपाल द्वारा चकरोड की पैमायश कर मिट्टी डलवाने पर अन्य व्यक्ति द्वारा चकरोड के कार्य रोकने तथा इसी ग्राम पंचायत थाना दरियावगंज के खरीदे हुये ट्रेेक्टर प्राइवेट कार्य के लिये ईंट भट्ठे पर लगे होने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। मछली विक्रय से गंदगी होने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने एसडीएम पटियाली से कहा कि स्थानीय लोगों से बात कर लें। सभी की सहमति हो तो मछली विक्रय के लिये मण्डी स्थल चयनित कर दिया जाये। वन विभाग की भूमि पर पट्टा आवंटन की मौके पर जांच कर अवगत करायें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव का शीघ्र सघन भ्रमण कर ग्रामवासियों की समस्याओं को तत्परता से दूर करायें। डीपीआरओ ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई कर्मी लगाकर समुचित ढंग से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा नाली खरंजा कार्य की गुणवत्ता चैक कराकर सामु0शौचालय के अधूरे कार्य को पूरा करायें। ग्राम पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता बरती जाये।
ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष खेत पर अवैध कब्जा, पट्टा पैमायश, आवास, गांव में साफ सफाई न होने, अपात्रों को पट्टा आवंटन, नाली खरंजा कार्य में पुरानी ईंटों के प्रयोग, सरकारी हास्पीटल परिसर में अवैध दुकानों आदि से सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा शिविर लगाये गये।
जनचौपाल में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, सीएमओ डा0 एसके प्रसाद, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अभियंता विद्युत, सिंचाई, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी, दिव्यांग कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, सीओ, थाना प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय, ब्लाक एवं ग्रामीण स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
————–