कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में गंगा नदी के किनारे अवस्थित ग्राम पंचायतों को अर्थ गंगा की अवधारणा से जोड़े जाने, गंगा ग्रामों में गंगा संरक्षण समिति गठित किये जाने, गंग ग्रामों व घाटों व गंगा आरती कराये जाने, अमृत सरोवरों के विकास एवं जीर्णोद्धार करने, गंगा नदी के दोनों किनारों पर फ्लडप्लेन जोन का चिन्हिकरण व वनीकरण करने, वर्षा जन का संरक्षण करने आदि पर चर्चा हुई।
समिति के सदस्यों के रूप में डा0 राधाकृष्ण दीक्षित, नवल किशोर कुरश्रेष्ठ व गौरी शंकर शर्मा ने गंगा किनारे का एक घाट पर नियमिति गंगा आरती हेतु अस्थायी निर्माण कर साज सज्जा कराने व सोरों स्थित कुण्ड के गंगा आरती स्थल की साजसज्जा कराने, सोरों मेला ग्राउन्ड के पीछे स्थित तालाब का अमृत सरोवर के रूप मे चयन करने, सड़क के डिवाइडरों पर लगे पौधों का जीवन बचाने आदि सुझाव बैठक में रखें।
जिस पर जिलाधिकारी ने निमयानुसार कार्यवाही का आशवासन दिया। 21 मई से 21 जून के मध्य आठ लाख लोगों को जनपद में योग कराने का लक्ष्य है जिस हेतु योग हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाये जाने और कुछ एक स्थानों पर बड़े आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीएफओ हरि शंकर शुक्ल सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
——–