कासगंज : थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत सीएचसी गंजडुण्डवारा के कर्मचारी सनोज द्वारा समय करीब 01:00 बजे अवगत कराया कि सचिन गंगवार पुत्र मथुराप्रसाद गंगवार नि0 ग्राम बर्रामउ थाना बरखेडा कलां जनपद पीलीभीत उम्र करीब 25 बर्ष जाति कुर्मी की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है जो कि गंजडुण्डवारा कॉलेज में पढता था तथा गंजडुण्डवारा मे ही कॉलेज के हॉस्टल में निवास करता था । इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया गया । फील्डयूनिट द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिये गये हैं । उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है । हॉस्टल के छात्रों से जानकारी की गई तो बताया गया कि मृतक सचिन गंगवार डिप्रेशन का मरीज था । प्रथम दृष्टया नींद की गोलियों का ओवरडोज लेने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है । शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है । स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।