गंजडुण्डवारा(कासगंज) पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली आर0के0 तिवारी के नेतृत्व में वाहन चोरों व चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार रात्रि को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 14 जुलाई को हनुमान गढी चौराहे से जो मो0सा0 चोरी हुयी थी, वह चोर उसी मो0सा0 को बेचने की फिराक में कादर गंज रोड स्थित जाहिद के बन्द भट्टे के पास खडा है ।

इस सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर 01 नफर चोर राजेश पुत्र भोलानाथ नि0 धबा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को समय करीब 10:40 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पैशन प्रो मो0सा0 सं0 UP87B0393 बरामद की गयी है, अभियुक्त से कडाई से पुछताछ की गयी तो बताया कि मेरे द्वारा 02 और मो0सा0 चोरी की गयी है जो मैने भट्टे के पीछे छिपा दी है, अभि0 की निशादेही पर 02 और मो0सा0 1. बुलेट रंग काला बिना नम्बर प्लेट 2. पैशन प्रो रंग काला बिना नम्बर प्लेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । अभि0 राजेश के कब्जे से बरामद की गयी अन्य 02 मो0सा0 के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 148/22 धारा 411,413,414 भादवि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *