बदायूँ शिखर

एक सप्ताह स्वच्छता के नाम।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषन में स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अंतर्गत 15 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उददेष्य हैं कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाकर स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त वातावरण बनाने के लिये सभी मिलजुल कर सहयोग करें। ताकि बीमारियां दूर रहें। सार्वजनिक स्थान और मार्ग साफ सुथरे रहें। नालियों और गलियों में जलभराव न रहे।
गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज छात्र -छात्राओं की आॅनलाइन चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से अपनी तूलिका का इस्तेमाल करते हुए चित्रों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की महत्ता समझाने का प्रयास किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त क्रम में 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई एवं सेनेटाइजेषन तथा 15 अगस्त को ओडीएफ प्लस गांव की घोषणा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *