कासगंज  : मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं 26 जनवरी 2022 (गणतंत्र दिवस पर) शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। इस दौरान  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में गड़बड़ी पैदा करने वाले अराजकतत्वों की सूची बना लें तथा उनके विरूद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें। साथ ही सोशल मीडिया (टि्वटर फेसबुक व्हाट्सएप आदि) पर भी सतर्क दृष्टि रखें तथा आपत्तिजनक एवं द्वेष भावनापूर्ण  पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी के साथ ही जनपद में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों, अवैध शस्त्र फैक्ट्री निर्माताओं को भी चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *