कासगंज: सांसद राजवीर सिंह ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में फहराया राष्ट्रीय ध्वज। सांसद, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ध्वज को दी सलामी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सोरों में, पुलिस परेड का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सांसद तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने ध्वज को सलामी दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहराया गया एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वाहन से परेड का निरीक्षण कर, पुलिस परेड की सलामी ली गई तथा हवा में गुब्बारे छोड़े गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि महान पुरूषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई। हम ऐसे वीर महापुरूषों और क्रांतिकारियों को नमन करते हैं। भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिये पुलिस और प्रशासन की विशेष भूमिका रहती है। सभी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और उसमें सफलता प्राप्त करें। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं, पात्र इनका लाभ उठायें। कासगंज पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा भी काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है। सांसद राजू भैया ने सफल आयोजन के लिये पुलिसजनों को हार्दिक धन्यवाद और गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं तथा अपनी ओर से पुलिस लाइन के लिये 05 लाख रू0 देने की घोषणा की।

समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिला जज, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य प्रशासनिक, न्यायिक व पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *