कासगंज: जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जिला गन्ना कार्यालय कासगंज, गन्ना विकास परिषद न्यौली व जिला सहकारी गन्ना विकास समिति लि., न्यौली एवं चीनी मिल न्यौली में गन्ना कृषकों को उनके गन्ना आपूर्ति हेतु संचालित बॉण्ड के सम्बन्ध में ग्राम स्तरीय सर्वे प्रदर्शन में ऑन लाइन घोषणा पत्र भरने एवं अन्य गन्ना आपूर्ति सम्बन्धी कृषकों के आंकड़ों में नियमानुसार संशोधन हेतु कृषक हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। जिससे कि गन्ना समिति न्यौली परिक्षेत्र के समस्त गन्ना कृषक अपनी गन्ना आपूर्ति सम्बन्धी बॉण्ड की समस्त जानकारी से पूर्ण से संतुष्ट हो सकें।
गन्ना कृषकों का गन्ना कलैण्डर सम्बन्धी डाटा ऑनलाइन वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, सभी किसान भाईयों से अपील है कि ग्राम स्तरीय सर्वे/प्रदर्शन के समय यदि कृषकों के आंकड़ों में कोई भिन्नता है तो वह उक्त सर्वे में पूर्ण रूप से सही करा लें। जिससे कि पेराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। उच्च स्तर से दिये गये निर्देशानुसार पेराई सत्र के दौरान संशोधन सम्भव नही हो पायेंगे।
————