कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगामी पेराई सत्र 2022-23 की तैयारियों के सम्बंध में चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य, पेराई सत्र 2020-21 व 2021-22 के अवशेष गन्ना विकास अंशदान के भुगतान एवं पेराई सत्र 2022-23 के लिये चीनी मिल का मरम्मत आदि कार्य के सम्बंध में न्यौली चीनी मिल के अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान 31 अगस्त, 2022 तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि चीनी मिल नॉन सीसीएल है। जिसका टैगिंग आदेश के क्रम में चीनी बिक्री की धनराशि का 85 प्राप्त धनराशि से गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करायें। जिस पर चीनी मिल अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना के अनुसार भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। यदि चीनी मिल द्वारा कार्ययोजना के अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जाता है, तो चीनी मिल के विरूद्व विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में उपस्थित चीनी मिल अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आगामी पेराई सत्र 2022-23 के लिये संचालन हेतु जो तिथि निर्धारित की जायेगी, उसी तिथि को चीनी मिल का संचालन कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक मंे विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि चीनी मिल की सेक्शन बार तैयारी कराने तथा प्रत्येक सेक्शन का अच्छी तरह से निरीक्षण एवं परीक्षण समय समय पर करते रहें। जिससे आगामी पेराई सत्र में गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हेत सिंह, यूनिट हैड चीनी मिल इसरार अहमद, सहायक गन्ना प्रबन्धक सौरभ सक्सैना, सचिव गन्ना समिति न्यौली अशोक कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
———–
