प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण।

कोविड महामारी के कारण नहीं बनायी जायेगी मानव श्रृंखला

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागर में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को मनाये जाने की रूपरेखा निर्धारिण करने हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को गरिमामय ढंग से आयोजित होगा। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष विशेष सावधानी बरतते हुये गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे, सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। झण्डा अभिवादन व राष्ट्रीय गान का भावपूर्ण गायन होगा। जिलाधिकारी द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के वीरता पुरूस्कार प्राप्त सैनिको, द्वितीय विश्व युद्ध की विधवाओ एवं वीर नारियों को सम्मानित किया जायेगा। एसडीएम, ईओ एवं बीडीओ द्वारा अपने कार्यालय पर तथा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। सभी के द्वारा मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस बनाये रखना अनिवार्य होगा। गणमान्य नागरिकों को सीमित संख्या में ही आमंत्रित किया जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तहसील, नगर पालिका व ब्लाक स्तर पर सार्वजनिक सभाओं का आयोजन नहीं होगा। स्कूली छात्र-छात्राओं को अॅान लाइन माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जायेगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 व 15 अगस्त 2021 की रात्रि में सरकारी कार्यालय /भवनों व अन्य इमारतों तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया जायेगा। सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा के आधार पर उ0प्र0 को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिये कृत संकल्प है। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों किसानों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्ग के साथ ही जनता की खुशहाली के लिये साफ नीयत सही विकास के संकल्प को साकार कर रही है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी तथा समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *