जनपद कासगंज के 02 लाख, 11 हजार, 911 किसान लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि।
कासगंज: 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा मंगलवार को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया। जिले के समस्त विकास खण्डों में भी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया।
मा0 सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में विकास भवन के विवेकानंद सभागार, कासगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 20 बी.सी.सखियों को साड़ियां वितरित की गईं तथा किसानों को धान एवं ढेंचा के बीजों की किटें व ग्रामीणों को व्यक्तिगत शौचालयों के लिये स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
मा0 सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बिचौलियों को समाप्त कर योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जा रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का संतृप्तीकरण सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि अधिक से अधिक पात्रों को योजनाओं से लाभांवित कराकर सरकार की मंशा को पूरा करना हमारा मकसद है। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र योजनाओं से वंचित न रहें। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जनपद में उनके लाभार्थियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 02 लाख, 11 हजार, 911 लाभार्थी हैं, जिनके बैंक खातों में आज सम्मान निधि की धनराशि जमा कराई गई है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिले में सड़कों के किनारे अपना छोटा कारोबार करने वाले 5780 पात्रों को लाभांवित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के जिले में 8703 लाभार्थी हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के 31,724 लाभार्थी, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय हेतु 2,04,000 पात्रों को लाभांवित किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 10,88, 243 पात्रों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले में उज्जवला योजना के 1,67,375 लाभार्थी तथा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के 1,67,110 के लाभार्थी हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के लिये 393 पानी की टंकियों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत 1,50,100 लाभार्थी तथा
मुद्रा योजना के जिले में 3,210 लाभार्थी हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, राजवीर सिंह भल्ला, ज्ञान प्रकाश गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी तथा अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी, डीपीआरओ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।