कासगंज: शीघ्र आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठायें।

इस माह 29 नवम्बर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम।

शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन को मेगा इवेन्ट के रूप में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है जिसके क्रम में माह नवम्बर व दिसम्बर तथा वर्ष 2023 के माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च तक मांगलिक तिथियों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराये जायेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि इस माह 29 नवम्बर 2022 को जनपद कासगंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये 351 जोड़ों के विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत आवेदक के परिवार की आय गरीबी रेखा के नीचे 02 लाख रू0 वार्षिक तक होना चाहिये। विवाह हेतु पुत्री की आयु विवाह की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो। आयु की पुष्टि के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड अथवा आधार कार्ड मान्य होंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु 35 हजार रू0 सहायता राशि कन्या के खाते में जमा की जाती है। विवाह संस्कार हेतु 10 हजार रू0 का सामान भेंट स्वरूप एवं 06 हजार रू0 कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन पण्डाल, पेयजल विद्युत, प्रकाश एव अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय करने का प्राविधान है। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये नगरीय क्षेत्र के पात्र सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय से संपर्क कर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

———–

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *