कासगंज: अनु0जाति के गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु स्वतः स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र में दुकान निर्माण योजना तथा लाॅन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना तथा सिलाई/ टेलरिंग योजना संचालित है। स्वतः रोजगार योजना में 15 लाख रू0 तक की परियोजना में 10 हजार रू0 अनुदान, योजना लागत का 25 प्रतिषत मार्जिन मनी ऋण 04 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दर पर तथा शेष धनराषि बैंक ऋण के रूप में दी जाती है। दुकान निर्माण योजना मंे 78 हजार रू0 में 10 हजार रू0 अनुदान तथा शेष ब्याजमुक्त ऋण है। लान्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना में 01 लाख व 2.16 लाख रू0 की परियोजनायें हैं। जिनमें 10 हजार रू0 अनुदान तथा शेष धनराषि ब्याजमुक्त ऋण के रूप में है। सिलाई/टेलरिंग योजना षाॅप योजना में 10 हजार रू अनुदान एवं 10 हजार रू0 बिना ब्याज का ऋण है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक शंकर लाल ने बताया कि इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदनपत्र आॅनलाइन कराकर ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित ब्लाक कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र के आवेदन अतिषीघ्र विकास भवन के कक्ष संख्या 62 में स्थित कार्यालय में जमा कर दें।
