कासगंज (सू0वि0) :  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सोमवार को विकास खण्ड अमांपुर व सहावर के  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, सचिव, आशा, आंगनबाड़ी कार्यत्रियों, बीडीओ, एडीओ पंचायत के साथ बर्चुअल बैठक में संवाद करते हुये कहा कि एकजुट होकर टीम भावना के साथ जिले के समस्त गांवों को कोरोना मुक्त करने का अभियान चलायें।

गांवों में स्वच्छता और सेनेटाइजेशन अभियान लगातार चलाया जाये। समस्त ग्राम वासियों का वैक्सीनेशन कराने के लिये उन्हें समझायें। सार्वजनिक स्थानों और सड़कों के किनारों से घूरे तथा गंदगी के ढेर हटवायें। निर्धन पात्र परिवारों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क राशन समय से उपलब्ध हो जाये। प्रवासियों को मनरेगा के द्वारा मजदूरी पर लगायें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालयों तथा पंचायत भवनों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनायें।

बर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीपीआरओ, यूनीसेफ के प्रतिनिधि, जिला कन्सलटेंट विजय शर्मा, अनीस अहमद व सम्बन्धित ग्राम प्रधानों तथा बीडीओ, एडीओ पं0, आशा, आंगनबाड़ी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *