निर्माण कार्य के दौरान सम्बन्धित विभागीय अधिकारी स्वयं नियमित निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता चैक करें
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि जनपद में कराये जा रहे समस्त निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय समय पर निर्माण कार्य होते समय स्वयं निरीक्षण करें, जिससे कार्य की गुणवत्ता खराब न हो। जिला चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर के लिये रिवाइज एस्टीमेट भेजने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जो पहले एस्टीमेट दिया था, उसमें कार्य पूरा क्यों नहीं कराया गया। रिवाइज एस्टीमेट किस की अनुमति से भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य अधूरे हैं उन्हें निर्माण इकाइयां निर्धारित समय के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि कासगंज बाईपास रोड पर समानान्तर काली नदी का पुल इसी वर्ष दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। ग्राम बरबारा से सहसवान तक गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल जून माह तक पूर्ण करा दिया जायेगा। निर्धन परिवारों के लिये आसरा योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे आवासों के 13 ब्लाकों में कार्य पूर्ण हो चुका है, विद्युत कनेक्शन की समस्या है। भरगैन में 240 आवास पूर्ण हो चुके हैं, विद्युत कनेक्शन की धनराशि हस्तांतरित हो चुकी है, लेकिन अभी तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। मोहनपुरा में कृषि विज्ञान केन्द्र का प्रशासनिक भवन पूर्ण हो चुका है। मोहनपुर देहात में आईटीआई भवन का निर्माण कार्य जारी है।
उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा 13 न्यायिक अधिकारियों के आवासों में से 04 हैण्डओवर हो चुके हैं, 06 कोर्टरूम के निर्माण में शटरिंग का कार्य जारी है। याकूतगंज सहावर में पॉलीटेक्निक परिसर में पुरूष छात्रावास का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम रसूलपुर अरोरा में निर्माणाधीन आईटीआई में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। डिपो कार्यशाला का निर्माण शीघ्र पूरा हो जायेगा। सोरों के पंचकोसी मार्ग के निर्माण हेतु पर्यटन विभाग को धनराशि प्राप्त हुई है। सोरों-सहावर रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम लौंगपुर से नगला कोठी तक सड़क निर्माण कार्य चालू है। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा डायट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, जलनिगम, सेतु निगम तथा अन्य निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे।