पटियाली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित यादव और महामंत्री सत्यनारायण के नेतृत्व में “गुरु वंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से दो शिक्षक या शिक्षिकाओं का चयन होना है जिनको संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा इसमें ऐसे शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल होंगे जिनकी शिक्षा के क्षेत्र में किसी नवाचार या अन्य शैक्षिक गतिविधियों में अच्छी पहल रहती है बहुत ही जल्द जनपद के पदाधिकारी द्वारा इसकी तारीख निश्चित की जाएगी प्रत्येक ब्लॉक के पदाधिकारी द्वारा जनपद की सभी ब्लॉकों में इस प्रकार के शिक्षक शिक्षिकाओं पर विचार किया जा रहा है इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर पटियाली ब्लॉक के पदाधिकारी द्वारा एक बैठक कर उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन पर विचार किया गया इस दौरान ब्लॉक पटियाली के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव,रतन प्रकाश,स्वप्निल शर्मा, रामेंद्र शाक्य,सुनील कुमार,अंकित दुबे सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।