कासगंज: प्रमुख सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग, उ0प्र0 शासन जितेन्द्र कुमार द्वारा पत्र जारी कर अवगत कराया गया है कि गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरूस्कार के लिये शासन द्वारा पात्र महानुभावों से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। प्रदेश में निवासरत ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस 05 जनवरी पर गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरूस्कार प्रदान किये जाने व एक लाख रू0 का नकद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गई है।
पुरूस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप पर स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रत्येक दशा में 30 सितम्बर 2022 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही यह भी प्रमाण पत्र अंकित किया जाये कि उनके विरूद्व कोई आपराधिक मामला प्रचलित या लम्बित तो नहीं है और किसी आपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा दण्डित तो नहीं किया गया है।
———–