बदायूं शिखर ,कासगंज

कासगंज: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रिदर्षी ने जनपद कासगंज में शासन द्वारा गेहूं खरीद के लिये निर्धारित लक्ष्य 39 हजार मी0टन समय से पूर्ण कर लेने पर जिलाधिकारी कासगंज चन्द्र प्रकाष सिंह की कार्यकुषलता की प्रषंसा करते हुये उन्हें प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
गेहूं क्रय नीति के अंतर्गत प्रदेष में गेहूं खरीद की अवधि 15 जून 2020 तक नियत की गई थी। शासन द्वारा प्रदेष के सभी जनपदों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें जनपद कासगंज का गेहूं खरीद हेतु कुल लक्ष्य 39 हजार मी0 टन तय गया था। जनपद कासगंज में खाद्य विभाग, पीसीएफ एवं कर्मचारी कल्याण निगम क्रय संस्थाओं के स्थापित किये गये क्रय केन्द्रों पर 15 जून 2020 तक कुल 39000.80 मी0टन की खरीद करते हुये निर्धारित अवधि के अन्दर शतप्रतिषत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है।
आयुक्त महोदय ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी कासगंज द्वारा जनपद कासगंज में गेहूं खरीद योजना का सफल क्रियान्वयन कराते हुये अपनी कार्यकुषलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं दक्षता का प्रमाण प्रस्तुत किया गया है। इसके लिये इनकी भूरि भूरि प्रषंसा की जाती है। एतद्द्वारा जिलाधिकारी कासगंज चन्द्र प्रकाष सिंह को प्रषस्ति पत्र निर्गत किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *