कासगंजः गौवंश व महिषवंशीय पशुओं में अन्य जनपदांे में प्रसारित लंपी त्वचा रोग के संक्रमण को अपने जनपद में रोकने हेतु आज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में रूद्राक्ष सभागार में एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि अपने जनपद में लंपी त्वचा रोग से संक्रमित कोई पशु केस नहीं मिला है लेकिन हमारे सीमा से लगे हुये जनपदों में पाये गयें हैं इसलिये हमें विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। यह एक विषाणु जनित बीमारी है जिसमें पशु को 106 डिग्री तक का बुखार आता है और उसके शरीर पर गाठें सी ऊभर आती हैं। ऐसा कोई भी लक्षण मिलने पर सर्वप्रथम पशु को आईसोलेट करना आवश्यक है क्योकि यह एक वायरल बीमारी है अतः अन्य पशु भी सम्पर्क में आने पर बीमार हो सकते हैं।
बीमारी से बचाव हेतु गाईडलाइन भी जारी की गयी है, जिसके अंतर्गत जनपद के समस्त बार्डर, चेकपोस्ट व पुलों पर निगरानी सक्रिय किये जाने के साथ साथ गोवंश/महिषवंश के जनपद में प्रवेश को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है। लम्पी स्किन डिजीज (एल0एस0डी0) के संक्रमण से पशुओं को बचाने हेतु जनपद में समय-समय पर आयोजित होने वाले पशुमेलांे/पशुहॉट/पशु पैंठ विशेष कर जहॉ पर गोवंश एवं महिषवंश का क्रय विक्रय होता है पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी गयी है। जनपद के समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में कोई भी नया पशु संरक्षित न किये जाने के आदेश नगर निकाय, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, निजी अथवा स्वयं सेवी संस्था द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल/गोशाला सभी पर लागू होगें।
समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में बाहरी आगन्तुकों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रखा गया है। लम्पी स्किन डिजीज बीमारी (एल0एस0डी0) की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये पशुपालन विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को वांछित सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है। पशुपालन विभाग, जनपद कासगंज में एक कण्ट्रोल रूम संचालित किया गया है। जिसका नम्बर 05744-247095 एवं टॉल फ्री नम्बर 18001805141 व मोबाईल नम्बर 9759593495 है।
लम्पी स्किन डिजीज (एल0एस0डी0) प्रबंधन से जुड़े किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर अवकाश भी स्वीकृत नहीं किया जायेगा एवं न ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति होगी।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———–
