कासगंज : बीते आठ मई को उ0नि0 हरकेश मय हमराह द्वारा चाकरपुर तिराहे पर चैकिंग की जा रही थी तभी अभियुक्त जलालुद्दीन कुरैशी पुत्र असलाउद्दीन कुरैशी नि0 ग्राम म्याऊ थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को अपने अन्य दो साथियों राहत मियाँ कुरैशी पुत्र असलाउद्दीन कुरैशी व ईशाक मियाँ कुरैशी पुत्र नामालूम नि0गण उपरोक्त के साथ एक स्कार्पियों गाड़ी DL10 CL0559 में पटियाली की तरफ से आ रहे थे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके । पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो वाहन को म्याऊ रोड़ स्थित कब्रिस्तान के सामने खड़ी कर तीनों फरार हो गये । पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में एक प्लास्टिक की बोरी में 20 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 83/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम बनाम जलालुद्दीन उपरोक्त आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया । दिनांक 12 सितम्बर को उ0नि0 दुर्वेश सिंह मय हमराह गश्त के दौरान ग्राम लधौली के बाहर सरकारी स्कूल के पास सामने से एक संदिग्ध वाहन मारूति ईको (गाड़ी UP80FL8318 फर्जी नम्बर) आती दिखाई दी जोकि पुलिस पार्टी को देखकर संदिग्ध वाहन को रोड़ किनारे खड़ी कर अभियुक्त जलालुद्दीन उपरोक्त अपने अन्य अज्ञात साथी के साथ फरार हो गया । पुलिस पार्टी द्वारा गाड़ी को खोलकर देखा गया तो उसमें तीन प्लास्टिक कट्टों में लगभग 200 किलो गौमांस बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 173/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम बनाम जलालुद्दीन उपरोक्त आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेकर फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में थाना पुलिस की 02 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 14.09.2022 को थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला ढक तिराहा बड़ोला बघराई रोड से 01 वांछित अभियुक्त जलालुद्दीन पुत्र असलाउद्दी नि0 ग्राम म्याऊ थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है । जिसके आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 174/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *