अधिकारी गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखें। गौशालाओं में लगवायें सीसीटीवी कैमरे।

कासगंज (सू0वि0)  : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गौशालाओं से सम्बन्धित बैठक में कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं में रखे गये पशुओं एवं निराश्रित गौवंशों के लिये चारा, भूसा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। हरे चारे के लिये समुचित व्यवस्था बनाये रखें। निराश्रित गौवंशों के उपचार, टीकाकरण, गौशालाओं में साफ सफाई तथा संरक्षण पर पूरा ध्यान दिया जाये। भीषण गर्मी में भी गौवंशों को चारा पानी की कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। सभी गौशालाओं की रंगाई पुताई कराकर उनमें सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। जिससे मुख्यालय स्तर से ही गौशालाओं का हालचाल लिया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में स्थित गौशालाओं में भूसा, चारे के लिये टैण्डर कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। हरे चारे की क्या व्यवस्था की गई है अवगत करायें। चारे हेतु जो धनराशि आवंटित की गई है उसका उपभोग प्रमाणपत्र अवश्य उपलब्ध करायें। गौवंश पालन के लिये लगाये गये कार्मिकों के वेतन का भुगतान समय से कर दिया जाये। ऐसे समस्त कार्मिकों का विवरण उपलब्ध करायें। सिूखा गोबर/खाद है तो उसे नीलाम कराया जा सकता है। पशु पालन की जमीनों पर पशुओं के लिये हरा चारा उगाया जाये। बीमारी से बचाने के लिये पशुओं का समय से टीकाकरण किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा गौशालाओं का अनिवार्य रूप से नियमित निरीक्षण किया जाये। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाये। बैठक में प्रत्येक गौशाला बार गौवंशों की संख्या और वहां नियुक्त कार्मिकों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम ए0के0श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, डीपीआरओ, समस्त एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी एवं ईओ उपस्थित रहे।

————-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *