कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने तथा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा करने के लिये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अब ग्रामवासियों को अपनी समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिये मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तथा गांवों में कराये गये निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं विकास कार्यों का मौके पर सत्यापन भी कराया जायेगा। जनचौपाल के दौरान क्षेत्रीय एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी अपनी विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित रहंेगे तथा विभागीय शिविर भी लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत बोंदर में तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत कुरामई में जनचौपाल लगाई जायेगी।
02 अगस्त 2022 को विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत पचगाई, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत उलाईखेड़ा, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत सिरसौल, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत रानामऊ, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत सलेमपुर पिरोंदा, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत मझोला, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत बड़ा गांव में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा जनचौपाल लगाई जायेगी। 04 अगस्त को विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत महावर में उपजिलाधिकारी कासगंज, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत करसाना में उपजिलाधिकारी सहावर, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत ताजपुर तिगरा में उपजिलाधिकारी पटियाली द्वारा जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।
16 अगस्त को विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत ब्राहिमपुर, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत बहरोजपुर, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत समौठी, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत रानामऊ, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत बस्तरमऊ, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत नरौली, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत परतापुर में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा जनचौपाल लगाई जायेगी।
————