बदायूँ शिखर

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में बने हुये भवनों एवं सम्पत्तियों का ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का उपयोग करते हुये सीमांकन कर गृह स्वामियों को सम्पत्ति कार्ड जारी करने के लिये जनपद में स्वामित्व योजना शुरू की गई है। ग्रामीण अपने सम्पत्ति कार्ड द्वारा ऋण एवं अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सीमांकन कार्य में सभी ग्रामवासी पूर्ण सहयोग कर योजना का लाभ उठायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के क्रियान्वयन के लिये पहले तीनों तहसीलों से 10-10 राजस्व ग्राम चयनित किये गये हैं। इन गांवों के आबादी क्षेत्र में पंचायती राज विभाग एवं राजस्व विभाग की टीमें पहुंचकर खतौनी में आबादी दर्ज निजी भवनों, भूखण्डों एवं सरकारी भूमि, ग्राम सभा की सम्पत्तियों, सड़कों आदि की ग्राउण्ड मार्किंग चूना डालकर करेंगी तथा 30 अगस्त 2020 तक निर्धारित प्रारूप भर कर सर्वेक्षण रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगी। तत्पश्चात अन्य सभी राजस्व ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य कराया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जो भवन, सम्पत्तियां खतौनी में आबादी में दर्ज हैं, उन्हीं का चिन्हांकन इस योजना के तहत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण सीमांकन एवं सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव, डीपीआरओ सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *