बदायूँ शिखर

कासगंज: जिले में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार गांव गांव में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कार्य एवं सेनेटाइजेशन कराया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक को खासतौर से मार्गों, सार्वजनिक स्थानों से एकत्रित कर हटाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त ग्रामों को साफ सुथरा और सुन्दर बनाकर ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से मुक्त स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिये स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार व रविवार को मिनी लाॅकडाउन के दौरान विशेषरूप से साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है। जिसकी शासन स्तर पर भी समीक्षा होती है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 15 अगस्त 2020 तक साप्ताहिक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जायेगा। ग्राम प्रधानों से गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया गया है। हमारा प्रयास है कि समस्त सार्वजनिक स्थान और मार्ग साफ सुथरे रहें, कहीं गंदगी और कूड़े के ढेर न दिखें। नालियों और गलियोें में जलभराव न हो।
गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 10 अगस्त को सामुदायिक भवनों की साफ सफाई एवं पुताई में
श्रमदान, 11 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन सम्बन्धी सन्देशों की वाल पेंटिंग का अभियान, 12 अगस्त को श्रमदान कर वृक्षारोपण, 13 अगस्त को कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का आॅनलाइन पेंटिंग कम्पटीशन व कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का गंदगी मुक्त भारत अभियान विषयक निबन्ध प्रतियोगिता, 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई एवं सेनेटाइजेशन तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओडीएफ प्लस गांव की घोषणा की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ और एडीओ पंचायत को निर्देश दिये हैं कि विकासखण्ड अपनी क्षेत्रीय सुविधा व अभिनव प्रयासों के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत यथावश्यक वर्चुअल प्लेटफार्म का उपयोग करते हुये कार्यक्रम संचालित कर अभियान को सफल बनायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित स्थानों पर घरों के बाहर और अन्दर भी सेनेटाइजेशन किया जाये। अभी बरसात का मौसम है। ध्यान रखें कि कहीं मच्छर तथा संक्रामक रोग पनपने न पायें। कुछ गांवों में गंदगी की अधिक समस्या है वहां मनरेगा आदि से स्वच्छता कार्य कराये जायें। यदि ब्लीचिंग या सोडियम हाइपोक्लोराइड की कमी है तो सीएमओ कार्यालय से प्राप्त कर लें। कोई समस्या है तो तुरंत मुझसे या मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर निस्तारण करायें।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के निर्देशन में डीपीआरओ तथा खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से गांव गांव, कर्मचारियों, सचिवों की ड्यूटियां लगाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की गई। जिले में साप्ताहिक दो दिवसीय मिनी लाॅक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था का पालन कराने के लिये सेक्टर स्कीम के तहत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को तैनात कर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। मास्क न लगाने वाले लोगों तथा बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई। लोगों से आह्वान किया गया कि घरों पर ही रहंे, मास्क लगायें तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें।
