ब्लाक कोर्डीनेटर सिढ़पुरा का 15 दिन का वेतन रोकने तथा सचिव व एडीओ पंचायत सिढ़पुरा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की अध्यक्षता करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति बहुत ही खराब है। जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एडीओ पंचायत स्वयं गांवों में जाकर शौचालयों की स्थिति चैक करें, किसी शौचालय का दरवाजा नहीं है तो किसी की छत नहीं। शीघ्र स्थिति में सुधार लायें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शौचालयों का आकार छोटा होने तथा छत काफी नीची होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने ब्लाक कोर्डीनेटरों के प्रति भी काफी नाराजगी व्यक्त की। जियो टैगिंग 90 प्रतिशत बताई गई है, लेकिन फोटो में छत या दरवाजे व लाभार्थी नहीं दिखाई देने पर जिलाधिकारी ने नाराज होते हुये दोबारा फोटो अपलोड करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ब्लाक कोर्डीनेटर सिढ़पुरा का 15 दिन का वेतन रोकने तथा सचिव व एडीओ पंचायत सिढ़पुरा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ब्लाक कोर्डीनेटर अपना मूवमेंट रजिस्टर बनायेंगे, उसका सत्यापन डीपीआरओ करेंगे।
जिलाधिकारी ने ब्लाक कासगंज में 08 सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य होने पर नाराजगी व्यक्त की। बताया गया कि भूमि उपलब्ध न होने के कारण एक सामु0 शौचालय खाद के गड्ढे की भूमि पर बनाया गया था, जिसका फर्श बैठ जाने के कारण निष्प्रयोज्य हो गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के कुल 35 निष्प्रयोज्य सामुदायिक शौचालय 20 दिन के अंदर ठीक कराकर संचालित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि नमामि गंगे के तहत गंगा किनारे की 34 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु 248.25 लाख रू0 की धनराशि अवमुक्त की गई है। जिसके सापेक्ष कूड़ा प्रथक करने हेतु आरआरसी सेंटर का निर्माण, सोख पिट, कम्पोस्ट पिट, प्लास्टिक एकत्रीकरण स्थल का निर्माण कराया गया है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा सामुदायिक शौचालयों का संचालन सही ढंग से न करने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनका स्थलीय सत्यापन कराया जाये। आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में उपलब्ध धनराशि से विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, जिला कृषि अधिकारी, सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
—————–
