कासगंज: जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कासगंज के माध्यम से 09 फरवरी 2023 को सुमंत कुमार माहेश्वरी इण्टर कालेज, नदरई गेट कासगंज में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा योजनाओं से सम्बंधित साहित्य वितरित किया जायेगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक लोग जागरूकता शिविर में आकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ उठायें।