कासगंज: माटीकला टूल किट्स वितरण, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं दौना पत्तल व पॉपकार्न मेकिंग मशीन वितरण योजनाओं के अंतर्गत अभ्यर्थियों के साक्षात्कार व चयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक 16 जून 2022 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे, विकास भवन के सभागार में होगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने उक्त योजनाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि निर्धारित तिथि एवं स्थान पर चयन हेतु अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।