कासगंज (सू0वि0)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत खादी संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के चयनित लाभार्थियों को सोलर चर्खा प्रशिक्षण एवं वितरण किया जाना है। चयन में महिलाओं और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले तथा अनु0जाति के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी। इच्छुक खादी की संस्थायें अपना प्रस्ताव, खादी प्रमाण पत्र, श्रेणी सहित विकास भवन स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कासगंज में 25 जुलाई 2021 तक जमा कर दें।
