(स्मृति चिन्ह देकर, माल्यार्पण कर दी गयी भावभीनी विदाई)
कासगंज: विकास भवन स्थित ग्राम्य विकास विभाग के सहायक लेखाधिकारी अयोध्या प्रसाद 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात आज 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये।
सहायक लेखाधिकारी को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अविस्मरणीय क्षणों में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं साथ में कार्यरत रहे अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका माल्यार्पण किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी गण तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।